भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच (ENG vs IND) के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। हालांकि वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि वो अश्विन को हमेशा प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे क्योंकि वो एक अटैकिंग ऑप्शन हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इंग्लैंड की इस बल्लेबाजी के सामने रविचंद्रन अश्विन काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते थे। उन्होंने कहा,
अगर अश्विन के सेलेक्शन की बात करें तो बारिश की संभावना होने के बावजूद मैं उन्हें टीम में रखता। वो एक मैच विनर प्लेयर हैं और काफी प्रभाव डालते हैं। भारतीय टीम को चार अटैकिंग गेंदबाजों की जरूरत है और जडेजा आपके पांचवे गेंदबाज हो सकते हैं जो रन गति पर लगाम लगा सकते हैं। अगर अश्विन इस मुकाबले में खेल रहे होते तो भारत के लिए ज्यादा मौके बनते और मिडिल ओवर्स में स्थिति कुछ अलग होती।
रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं शामिल था। अश्विन की जगह जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं थीं।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा था,
भारतीय टीम को अश्विन को जरूर खिलाना चाहिए था। अगर आप ऑस्ट्रेलिया टूर को देखें तो उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यहां तक कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने जडेजा से बेहतर गेंदबाजी की थी, तो फिर आप उन्हें बाहर कैसे रख सकते हैं। ये टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है और उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए था।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अश्विन के नहीं होने पर हैरानी जताई थी और ट्वीट के जरिए इसको लेकर अपनी-अपनी राय दी थी।