भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है। जहीर खान ने कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को कहा है कि वो अपने हालिया आंकड़ों पर ध्यान ना दें क्योंकि इससे उन्हें कॉन्फिडेंस नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को अपनी बेहतरीन पारियों को याद करना चाहिए और उससे कॉन्फिडेंस लेकर अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम के चार बल्लेबाज महज 28 रनों के अंदर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 97 रन जोड़े लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और चार बल्लेबाज आउट किए। इनमें अजिंक्य रहाणे का विकेट रन आउट के रूप में आया। विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके अलावा पुजारा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान जहीर खान से पूछा गया कि वो इन तीनों ही खिलाड़ियों को क्या सलाह देना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि हालिया आंकड़ों पर ना जाएं। उस बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उससे आपको कॉन्फिडेंस नहीं मिलेगा। इन खिलाड़ियों को पहले किए गए अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के बारे में सोचना होगा। क्या चीजें उनके लिए उस समय सही हुई थीं और उन्होंने क्या किया था इस बारे में सोचना होगा।
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है
आपको बता दें कि 2020 से अभी तक विराट कोहली ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 345 रन बनाए हैं। इसी दौरान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने 12 टेस्ट मुकाबले खेले और 540 और 531 रन बनाए। ये आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जेम्स एंडरसन ने एक शानदार गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजा। यही वजह है कि भारतीय टीम इस वक्त मुश्किल में दिखाई दे रही है।