भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs ENG) में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जो रूट की बजाय मैं बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुनुंगा।
जहीर खान का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के परफॉर्मेंस का इम्पैक्ट गेम पर ज्यादा था, यही वजह है कि उन्हें ही मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच दूंगा क्योंकि पहले ओवर से ही उन्होंने मैच का टोन सेट कर दिया था। भले ही जो रूट ने दूसरी पारी में जबरदस्त शतक लगाया और अपनी टीम की वापसी कराई लेकिन इसके बावजूद गेंदबाजों को विकेट निकालने थे। जसप्रीत बुमराह की ही वजह से इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए।
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 4 तो दूसरी पारी में 5 विकेट चटका दिए। बुमराह का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है। बुमराह ने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी अपना अहम योगदान दिया और टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाने में मदद की।
हालांकि उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चुना गया। रूट ने दूसरी पारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में जबरदस्त शतक लगाया था। एक छोर से विकेट गिरे रहे लेकिन रूट डटे रहे और अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच देने की बात कही थी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को स्टैंडआउट परफॉर्मर ऑफ द मैच करार दिया।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा। अब दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह से एक बार फिर इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।