विराट कोहली ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच से पहले नेट्स में किया कड़ा अभ्यास, देखें वीडियो 

नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Pic: Leicestershire Foxes/ Twitter)
नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Pic: Leicestershire Foxes/ Twitter)

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट (ENG vs IND) से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ 24 जून से एक चार दिवसीय वार्म-अप मैच खेलना है। इस मैच से पहले सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी एक वीडियो सामने आया है, जो नेट्स में डटकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पिछले कई दिनों से यही हैं और अभ्यास में जुटे हुए हैं।

Ad

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय वार्म-अप मैच लीसेस्टर के ग्रेस रोड पर 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास टेस्ट मैच से पहले परिस्थितियों को समझने का अच्छा मौका होगा।

बुधवार को लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ट्विटर पर विराट कोहली के नेट सेशन के वीडियो की एक क्लिप साझा की। इस वीडियो में कोहली को बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। विराट के वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,

काम में माहिर आप विराट कोहली और बीसीसीआई के अन्य टेस्ट सुपरस्टार्स को कल अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में देख सकते हैं।
Ad

पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली कप्तान के रूप में आये थे लेकिन इस बार वह बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है।

मालदीव से लौटने के पाए कोविड पॉजिटिव पाए गए थे विराट कोहली - रिपोर्ट्स

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मालदीव से लौटे विराट कोहली भी कोविड की चपेट में आ गए थे और उन्हें पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली अब रिकवर कर चुके हैं।

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से कहा,

हां, मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट भी कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं। इसका मतलब है कि 24 जून (23 जून) से लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत का वार्म-अप मैच उतना इंटेंस नहीं होगा जितना कोच राहुल द्रविड़ चाहते थे, क्योंकि चिकित्सा सलाह खिलाड़ियों को कोविड -19 का सामना करने के बाद ओवरलोड नहीं करना है। टीम में और भी कोविड मामले हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications