"वे इंग्लैंड के स्पिनर्स को दबाव में ला सकते हैं" - रजत पाटीदार और सरफराज खान की स्पिन खेलने की क्षमता को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है (Photo: BCCI)
रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है (Photo: BCCI)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 2 फरवरी से विशाखापट्नम में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत को मजबूरीवश अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करना पड़ेगा और उन्हें बल्लेबाजी में किसी एक नए खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देना होगा। ऐसे में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) में से किसी एक का डेब्यू तय है। इन दोनों को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिन्होंने इनकी स्पिन खेलने की क्षमता की तारीफ की है।

हैदराबाद टेस्ट के बाद रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी और केएल राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए। इनकी जगह बीसीसीआई ने स्क्वाड में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया। वहीं, रजत पाटीदार को विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के रूप में पहले दो टेस्ट में मौका मिला था।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रजत पाटीदार और सरफराज खान स्टार भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में स्पिन का बेहतर खेलने में सक्षम हो सकते हैं क्योंकि हाल के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट के दौरान लाल गेंद को खेलने में कड़ी मेहनत की है। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा,

रजत पाटीदार और सरफराज खान काफी वैल्यू जोड़ते हैं। वे स्पिन की मददगार पिचों पर अच्छा खेलते हैं और रणजी ट्रॉफी में काफी रन बना चुके हैं। वे अंतरराष्ट्रीय सफेद गेंद वाले क्रिकेट से नहीं आ रहे हैं, जो आपके डिफेंस को कमजोर करता है। वे मैच के लिए तैयार हैं और यह भारत के लिए अच्छी खबर है। वे इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी को दबाव में ला सकते हैं।

गौरतलब हो कि रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए लाल गेंद के फॉर्मेट में काफी सारे रन बनाये हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टूर मैच और पहले अनाधिकारिक टेस्ट में शतक जड़े थे। वहीं, सरफराज खान पिछले कुछ सीजन से रणजी में रन मशीन बने हुए थे लेकिन चयन से चूक जा रहे थे। हालाँकि, इस बार उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में जबरदस्त शतक जड़ा और भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई। अब देखना होगा कि इन दोनों में किसे प्लेइंग XI में मौका मिलता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now