हैदराबाद टेस्ट (IND vs ENG) के पहले दिन इंग्लैंड की पारी सस्ते में निपट गई लेकिन इसके बाद भारत की पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला, जिन्होंने इंग्लिश स्पिनरों की जमकर खबर ली और पहले दिन 70 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। युवा खिलाड़ी से दूसरे दिन सभी को शतक की उम्मीद होगी। वहीं, अब आकाश चोपड़ा की भी प्रतिक्रिया आई है, जिन्हें लगता है कि यशस्वी एक बड़ा शतक बनाने के लिए सेट दिखाई दे रहे हैं।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 246 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा (24) के साथ तेजतर्रार शुरुआत दिलाई और दोनों ने 80 रन जोड़े। यशस्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद रहे। शुभमन गिल भी 14 रन बनाकर खेल रहे थे। अपनी पारी में भारत ने 119/1 का स्कोर बना लिया था।
अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए, आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा:
प्लेयर ऑफ द डे यशस्वी जायसवाल रहे। वह अलग तरह से और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पहले ओवर में चौका लगाया, फिर दो रन लिए और इसके बाद टॉम हार्टली के खिलाफ दो छक्के जड़े और टेस्ट क्रिकेट में उनका स्वागत किया। वह 76 रन पर नाबाद हैं और वह सिर्फ शतक नहीं बल्कि बड़े शतक के लिए सेट दिखाई दे रहे हैं। असाधारण बात यह है कि वह हावी होकर खेल रहे हैं, आक्रामकता दिखा रहे हैं, अपने डिफेंस में बहुत आत्मविश्वास है, और उन्होंने इतना प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है, कि वह जानते हैं कि गेम को कैसे मैनेज किया जाए। उन्हें इस बात की समझ है कि दिन का क्रिकेट कैसे खेलना है।
शुक्रवार को भारतीय फैंस को इन्तजार होगा कि यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाएं और भारत को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका अदा करें।