दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) चाहते हैं कि भारतीय टीम (India Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जरूर मौका दे। भारत और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में शुरू होगा।
एबी डीविलियर्स ने सरफराज खान के बेहतरीन फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने का हकदार है। डीविलियर्स ने उम्मीद जताई कि दूसरे टेस्ट में 26 साल के सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिले।
एबीडी ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में कहा, 'मेरे लिए यह काफी उत्साहित पल है। सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। वो हर हाल में भारतीय टीम में जगह पाने का हकदार है। सरफराज खान ने 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। यह आम नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा, 'सरफराज खान का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार है। मैं जानता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़े मंच पर मौका पाना बड़ी उपलब्धि होगी। मुझे उम्मीद है कि सरफराज खान को मौका मिले क्योंकि रजत पाटीदार भी अच्छा खेल रहे हैं।'
याद दिला दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए। भारतीय टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी।
एबी डीविलियर्स ने साथ ही कहा कि रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और अब भारतीय टीम को प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को जरूर मौका देना चाहिए क्योंकि वो स्पिन आक्रमण में मिश्रण लेकर आएंगे।
डीविलियर्स ने कहा, 'कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वो भारत को गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त मिश्रण मुहैया करा सकते हैं।'