राजकोट में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी सिमट गई है। भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी 319 रनों पर सिमट गई। टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक बल्लेबाजी में मजबूत नजर आ रही इंग्लिश टीम तीसरे दिन पूरी तरह से फ्लॉप रही। तीसरे दिन टीम अपने कल के स्कोर में 112 रन ही जोड़ पाई और अपने 8 विकेट खो दिए। इंग्लिश टीम के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को देख पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) काफी निराश नजर आए। उन्होंने पहली पारी के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बड़ा बयान दिया है।
स्काई स्पोर्ट्स पर राजकोट में इंग्लैंड टीम की पहली पारी के बाद बाद करते हुए एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘बीते दिन मैंने कहा था कि वे लोग यहां 800 रन बना सकते हैं। मैं अपने आंकड़े से बस 481 रन पीछे हूं। लेकिन क्या हमने मौका गंवा दिया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी खराब रही। उन्होंने अपने 8 विकेट सिर्फ 112 रन बनाने में खो दिए। अगर आप पहली पारी में इस तरह धराशाई हो जाएंगे तो आप बहुत ज्यादा मैच नहीं जीत सकते हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको लंबे समय तक अच्छी तरह से टिककर रहना होगा। भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन कल बहुत औसत था लेकिन आज उन्होंने शानदार खेल दिखाया।’
इंग्लैंड टीम ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। टीम की मजबूत स्थिति को देख सभी को ऐसा लगा था कि मैच के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर अपना दबाव बनाकर रखेंगे और टीम के लिए एक बड़ा स्कोर पहली पारी में बनाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश पारी को 350 के अंदर ही ढेर कर दिया।