IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने भारत की बल्‍लेबाजी के समय पहले दिन कर दी बड़ी गलती, पूर्व कप्‍तान ने दिया बेबाक बयान

India  v England - 1st Test Match: Day One
अनिल कुंबले के मुताबिक रूट ऑफ स्पिनर हैं तो शायद यशस्‍वी जायसवाल को परेशान कर पाते

भारत (India Cricket Team) के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि इंग्‍लैंड (England Cricket Team) ने पहले दिन जो रूट (Joe Root) से गेंदबाजी नहीं कराकर बड़ी गलती की। कुंबले ने कहा कि जो रूट की ऑफ स्पिन हो सकता है कि यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को कुछ परेशान करती।

जो रूट को दुनिया ऑफ स्पिनर के रूप में अच्‍छी तरह जानती है। भारत में 2021 में आखिरी टेस्‍ट सीरीज में रूट ने एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था। भारत में रूट ने 11 टेस्‍ट खेले, जिसमें 9 विकेट लिए हैं।

कुंबले ने स्‍पोर्ट्स18 से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से इंग्‍लैंड ने जो रूट का उपयोग नहीं करके गलती कर दी क्‍योंकि वो ऐसे हैं, जो वाकई गेंद को टर्न कराते हैं और उनका एक्‍शन भी अच्‍छा है। क्रीज पर जायसवाल थे, जो कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे। हमने अश्विन को बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को परेशान करते हुए देखा है। इसलिए लगता है कि इंग्‍लैंड ने गलती कर दी।'

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन इंग्‍लैंड के स्पिनर्स लय में नजर नहीं आए। भारतीय बल्‍लेबाजों ने चायकाल के बाद गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जायसवाल ने तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। डेब्‍यू करने वाले टॉम हार्टली का हाल और भी बुरा हुआ। जायसवाल ने उनके पहले ही ओवर में दो छक्‍के जड़ दिए।

जैक लीच ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को टेस्‍ट क्रिकेट में पांचवीं बार आउट किया, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर लय में नहीं दिखे। कुंबले ने ध्‍यान दिलाया कि इंग्लिश स्पिनर्स में विश्‍वास और निरंतरता की कमी है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि स्पिनर्स को अपनी लाइन और लेंथ एकदम सटीक रखनी होगी।

कुंबले ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से सबसे पहले लेंथ पर ध्‍यान देना होगा। मेरा मतलब है कि वो उन पिचों पर निरंतर बेहतर नहीं कर रहे हैं, जहां पिच से मदद मिल रही है। हमने भारतीय स्पिनर्स को देखा कि वो जैसे ही गुड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद स्पिन हो रही थी। आपको विश्‍वास की जरुरत भी है। हार्टली अपना पहला मैच खेल रहे हैं और लीच चोट से ठीक होकर लौटे हैं।'

कुंबले ने आगे कहा, 'इंग्‍लैंड को अगर मैच में वापसी करनी है तो स्पिनर्स को बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा। इंग्‍लैंड को थोड़ी फील्डिंग फैलाने की जरुरत पड़ सकती है क्‍योंकि भारत की तरफ से हमले होंगे। '

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now