भारतीय टीम (India Cricket Team) के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने गुरुवार को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन आक्रामक पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 70 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी का लुत्फ पूरी भारतीय टीम ने उठाया। भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल ने इस बात का खुलासा किया। पटेल ने कहा कि यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह इंग्लिश स्पिनर्स को खेला और उन्हें जमने का मौका नहीं दिया, वो टीम को बहुत रास आया।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश स्पिनर्स पर हावी होकर खेला। अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली के पहले ही ओवर में जायसवाल ने दो छक्के जड़ दिए और भारतीय टीम की मजबूत पारी की नींव रखी। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (24) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अक्षर पटेल ने कहा कि टीम ने यशस्वी जायसवाल की पारी का आनंद लिया कि कैसे उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। पटेल ने कहा, 'यशस्वी जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, हम उसका आनंद उठा रहे थे। उन्होंने पहले ही ओवर से स्पिनर्स का जिस तरह सामना किया, वो जम ही नहीं पाए।'
बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड की पहली पारी 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट किया। इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर कप्तान बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने 70 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के खाते में दो-दो विकेट आए।
इसके जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल (76*) और शुभमन गिल (14*) क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 127 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।