IND vs ENG: ‘जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से इस गेंदबाज पर बढ़ेगा दवाब’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
शानदार फॉर्म में हैं जसप्रीत बुमराह

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच रांची में 23 फरवरी से चौथा मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें ब्रेक दिया गया है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बुमराह के नहीं होने से मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) पर दवाब बढ़ जाएगा।

चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले को लेकर अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह के अगला मैच नहीं खेलने से इंग्लैंड के पास बिल्कुल एक अच्छा मौका होगा। बुमराह को इस सीरीज में रिवर्स स्विंग मिल रही थी। वह निश्चित रूप से इस सीरीज के सबसे शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं। उनका ना होना भारत के लिए अगले मुकाबले में कुछ परेशानियां खड़ी करेगा। इससे मोहम्मद सिराज के ऊपर गेंदबाजी में काफी दवाब बढ़ेगा।’

ब्रैड हॉग ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के बारे में भी बात की और कहा, ‘आपको उनका वर्कलोड मैनेज करना होगा। एक तेज गेंदबाज के रूप में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल बात है। टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है, ऐसे में आपको उन्हें बचाकर रखना होगा। मुंबई इंडियंस को भी आईपीएल में उनकी जरूरत होगी। अगर उन्होंने बुमराह को मिस किया तो वह भी अच्छा नहीं कर पाएंगे।’

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब तक खेले तीन मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links