"कोई टेंशन नहीं, 4-1 करेंगे" - दिग्गज ने किया भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का समर्थन

भारत को पहले टेस्ट में करीबी हार मिली थी
भारत को पहले टेस्ट में करीबी हार मिली थी

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की सीरीज (IND vs ENG) के पहले टेस्ट में 28 रनों से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद से काफी सारी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चीफ सिलेक्टर रह चुके चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की भी प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि हार के बावजूद भारत सीरीज 4-1 से अपने नाम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी के बावजूद मेजबान टीम टक्कर देने में कामयाब रहेगी।

चेतन शर्मा ने इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे का उदाहरण दिया, जिसमें मेहमान टीम ने चेन्नई में जबरदस्त जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद बाकी मुकाबलों में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

इंडिया टुडे से चेतन शर्मा ने कहा,

कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे। अतिथियों का स्वागत किया है हमने, कोई समस्या नहीं। एक गलती हो जाती है। मैं इसे गलती नहीं कहूंगा, उन्होंने अच्छा खेला। कहीं ना कहीं हम पहला मैच हारे हैं, तो कहते हैं कि जो जीता वो सिकंदर लेकिन यहां ऐसा नहीं है। भारत में बहुत संभावनाएं हैं। हम तीन साल पहले चेन्नई में शुरुआती टेस्ट भी हार गए थे और तब हमने उन्हें (इंग्लैंड) 3-1 से हराया था। इसी तरह इतिहास खुद को दोहराएगा और अगले मैच में भारतीय टीम बिल्कुल अलग नजर आएगी। आक्रामकता होगी और मेरे हिसाब से हम सीरीज 4-1 से जीत रहे हैं।

आपको बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी को भारत ने 246 पर समेट दिया था और जवाब में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाकर 190 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। हालाँकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड का जबरदस्त प्रदर्शन रहा और ओली पोप के 196 रनों की बदौलत टीम ने 436 रन बनाये और जीत के लिए 231 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 202 का स्कोर बनाकर सिमट गई।

इस तरह उसे सीरीज के पहले मैच में ही शिकस्त सहनी पड़ी। अब अगले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी जबरदस्त वापसी करना चाहेगी। दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications