भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, दूसरे मैच से पहले स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan), वॉशिंटगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। सरफराज के टीम में शामिल होने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने बड़ा बयान दिया है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सरफराज खान को लेकर बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘सरफराज खान पिछले 2-3 सालों से अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ रन बनाए हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन यहां पर दो बड़े सवाल खड़े होते हैं।’
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि किसकी जगह आप सरफराज को मौका देंगे। हम बहुत आसानी से कह देते हैं कि यह खिलाड़ी होना चाहिए लेकिन अंत में 11 ही खेल सकते हैं और टीम में 15 या 16 खिलाड़ी ही हो सकते हैं। दूसरी चीज जो मैंने बहुत लोगों से सुनी है कि क्या ये रन बड़े मैचों में आए हैं। जब आप फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करते हैं तो पूरे सम्मान के साथ कहूंगा यहां 37 टीमें होती हैं। इसमें से आप कुछ औसत टीमों के खिलाफ खेलते हैं। मैं यह कहते हुए किसी टीम को नीचा नहीं दिखा रहा हूं लेकिन रन की क्वालिटी मायने रखती है। मैं यह सरफराज के विरोध में भी नहीं कह रहा हूं।’
आपको बता दें कि सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में पिछले लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है।