25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। इस मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम की तरफ से गेंदबाजी विभाग में चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला है, जिसमें सिर्फ एक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है और उसके साथ तीन स्पिन गेंदबाज नजर आएंगे। वहीं, दिग्गज जेम्स एंडरसन को नहीं शामिल किया गया है, जो टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं।
इंग्लैंड ने बल्लेबाजी विभाग में कोई खास चौंकाने वाला फैसला नहीं किया है। पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी निभाएगी। वहीं, नंबर तीन पर ओली पोप नजर आएंगे। इसके बाद अनुभवी जो रुट को नंबर 4 पर रखा गया है। पिछली बार रुट ने भारत दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले मैच में दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी। इंग्लिश खेमे को इस बार भी अपने इस धाकड़ बल्लेबाज से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इसके बाद नंबर पांच पर जॉनी बेयरस्टो नजर आएंगे, जिन्हें इस बार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। हैरी ब्रूक की गैरमौजूदगी में बेयरस्टो पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी आएगी। नंबर छह पर कप्तान बेन स्टोक्स खुद आएंगे, जबकि इसके बाद विकेटकीपर बेन फोक्स को रखा गया, जिन्हें पिछले समर सीजन ड्रॉप कर दिया गया था। हालाँकि, उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स कमाल की हैं और इसी वजह से उन्हें मौका मिला है।
मार्क वुड को किया गया एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में शामिल
इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजी विभाग में हैदराबाद की पिच के टर्न होने की उम्मीद में तीन स्पिनरों को जगह दी है। इसी वजह से एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में मार्क वुड को मौका मिला है, जो अपनी तेज गति से किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को दबाव में ला सकते हैं। स्पिन विभाग में जैक लीच के साथ 19 वर्षीय रेहान अहमद रहेंगे। वहीं, टॉम हार्टले अपना डेब्यू करते नजर आएंगे।
हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच