IND vs ENG : 'गार्डन में घूमने वाले...'- रोहित शर्मा ने युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ मजेदार कैप्शन देकर साझा की तस्वीर 

Neeraj
Picture Courtesy: Rohit Sharma Instagramq
Picture Courtesy: Rohit Sharma Instagramq

धर्मशाला में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को एक पारी और 64 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद, मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले चारों मैचों में इंग्लैंड को पटखनी दी। सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी एन्जॉय करते दिखे, जिसकी एक तस्वीर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजेदार कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर साझा की।

शनिवार को हिटमैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस तस्वीर में वह शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं, जिससे पता चल रहा है कि वे सीरीज खत्म होने के बाद रिलैक्स्ड होने के लिए एन्जॉय करने निकले हैं। इस दौरान रोहित के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसमें उन्होंने लिखा,

गार्डन में घूमने वाले बंदे।

गौरतलब है कि इस कैप्शन से मिलते-जुलते शब्द रोहित ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को एक्टिव रहने के लिए कहे थे। उस दौरान रोहित ने कहा था कि कोई गार्डन में नहीं घूमेगा। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था।

36 वर्षीय रोहित ने सीरीज में शानदार कप्तानी की, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 मैचों में 44.44 की औसत 400 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला। सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे।

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) की शतकीय पारियों की बदौलत 477 रन बनाकर 259 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now