IND vs ENG: हरभजन सिंह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे स्पिनर के लिए अक्षर पटेल पर इस खिलाड़ी को दी तरजीह, खास वजह का किया जिक्र 

अक्षर पटेल ने पिछली बार घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी
अक्षर पटेल ने पिछली बार घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज में तीसरे स्पिनर के लिए अपनी पसंद बताई है। भारतीय टीम में तीसरे स्पिनर के लिए दो मजबूत दावेदार अक्षर पटेल (Axar Patel) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं।

Ad

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा प्‍लेइंग 11 में भारतीय टीम के दो प्रमुख स्पिनर हैं। तीसरे स्पिनर के लिए पसंद कई पहलुओं पर होगी, जिसमें बल्‍लेबाजी क्षमता भी शामिल है। याद दिला दें कि अक्षर पटेल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ ही 2021 में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला था। भारत को पहले टेस्‍ट में शिकस्‍त मिली थी, जिसके बाद प्‍लेइंग 11 में अक्षर पटेल को मौका मिला था और उन्होंने जबरदस्‍त सफलता हासिल की थी। बाएं हाथ के स्पिनर ने तीन मैचों में 27 विकेट लिए थे।

हरभजन सिंह ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि कुलदीप यादव आखिर क्‍यों इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे स्पिनर के लिए सही पसंद हैं। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'देखिए, मैं इसे इस तरह देख रहा हूं कि जब अश्विन और जडेजा प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा हैं तो तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कुलदीप यादव रिस्‍ट स्पिनर हैं और मिश्रण करते हैं। मगर मेरा मानना है कि अक्षर पटेल का चयन टेस्‍ट मैचों में पूरी तरह बल्‍लेबाजी शैली पर आधारित है। वो 8 या 9 नंबर पर बल्‍लेबाजी कर सकते हैं और उनकी यह खासियत है।'

हरभजन सिंह का साथ ही मानना है कि अक्षर की शैली जडेजा जैसी है, जिसके कारण कुलदीप का चयन ज्‍यादा सार्थक बनता है। भज्‍जी ने कहा, 'अक्षर पटेल की कुलदीप की तुलना में बल्‍लेबाजी अच्‍छी है। मगर उनकी शैली रविंद्र जडेजा जैसी है। आपको ऐसे में मिश्रण की जरुरत होती है। इसलिए मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए।'

पता हो कि 2017 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने के बावजूद कुलदीप यादव ने केवल 8 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने 2022 में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था। 29 साल के कुलदीप ने बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच विनिंग गेंदबाजी स्‍पेल करते हुए कुल 8 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications