भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार कप्तानी की और भारत को जबरदस्त जीत दिलाई। वहीं, सीरीज हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) ने बेन स्टोक्स पर सवाल उठाये और रांची टेस्ट में उनकी कप्तान पर सवाल खड़े किये।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर अपने कॉलम में इयान चैपल ने रांची टेस्ट में बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर कहा, ‘रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स के बीच टेस्ट सीरीज में दिलचस्प कप्तानी की लड़ाई देखने को मिली। हालांकि बेन स्टोक्स का आक्रमक रवैया महत्वपूर्ण समय पर लड़खड़ा गया और रोहित के नेतृत्व में भारत ने रांची में चौथे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।’
चैपल ने आगे कहा, ‘रांची टेस्ट की तीसरी शाम को स्टोक्स को भारत का पीछा करते हुए अपने बेहतरीन दो गेंदबाजों के साथ कम से कम एक विकेट लेने की कोशिश करने की जरूरत थी। हालांकि अविश्वसनीय रूप से उन्होंने पार्ट टाइमर जो रूट को गेंद दे दी और अनुभवी गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया। भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया और 8 ओवर में महत्वपूर्ण 40 रन बनाए।’
बेन स्टोक्स से रांची में हुई गलती को लेकर इयान चैपल ने कहा, ‘स्टोक्स रांची में एक चाल चलने से चूक गए। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में कई आसान सिंगल दिए और अपनी गलती को और बढ़ा दिया। ऐसे वक्त में जब स्टोक्स को कप्तान के रूप में बहादुर होने की जरूरत थी और उम्मीद थी कि वह भाग्यशाली होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’
बता दें कि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी।