IND vs ENG: जो रूट ने शतकवीर ओली पोप की जमकर तारीफ की, बोले- 'इंग्‍लैंड की मैच में कराई वापसी'

India  v England - 1st Test Match: Day Three
जो रूट ने कहा कि ओली पोप ने हैदराबाद में अपनी मास्‍टर क्‍लास दिखाई

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के बल्‍लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने शनिवार को भारत (India Cricket Team) के खिलाफ हैदराबाद टेस्‍ट के तीसरे दिन शानदार शतक जमाया और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। ओली पोप ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक नाबाद 148 रन बनाए और इंग्‍लैंड के लिए मैच जीतने का मौका बना दिया।

पोप के शतक की मदद से इंग्‍लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 126 रन की बढ़त बना ली थी। सीनियर बल्‍लेबाज जो रूट ने ओली पोप की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्‍होंने हैदराबाद में अपनी मास्‍टर क्‍लास दिखाई। पोप ने अपने टेस्‍ट करियर का पांचवां जबकि भारत में पहला शतक जमाया।

रूट ने इसे इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट क्रिकेट का बेहतरीन दिन करार दिया। मेहमान टीम ने पहली पारी में भारत को 200 से ज्‍यादा की बढ़त बनाने से रोका और फिर बल्‍ले से कमाल किया। रूट ने टीएनटी स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'यह इंग्‍लैंड के लिए क्रिकेट में शानदार दिन था। हमने बल्‍ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत के लिए मुश्किलें खड़ी की। क्रॉली और डकेट ने लंबे समय के लिए शानदार प्रदर्शन किया। पोप ने अपनी मास्‍टरक्‍लास दिखाई कि दुनिया के इस क्षेत्र में कैसे रन बनाए जाते हैं। दबाव में सही फैसला लेना बड़ी बात है। वो चोट से उबरकर लौटे और हमारी मैच में वापसी कराई।'

रूट ने 26 साल के पोप के लिए कहा, 'इंग्लिश बैटर के लिए सबसे अच्‍छी बात यह रही कि उन्‍होंने फील्‍ड को जानते हुए शानदार पारी खेली, जबकि गेंद रिवर्स स्विंग कर रही थी।' रूट ने भले ही पहले टेस्‍ट में बल्‍ले से दमदार प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन उन्‍होंने गेंदबाजी से टीम में उपयोगी योगदान दिया। वह इंग्‍लैंड के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर साबित हुए और 79 रन देकर चार विकेट लिए। यह टेस्‍ट‍ क्रिकेट में रूट का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।

रूट ने कहा कि पिच पर गेंदबाजी करना शानदार अनुभव था और इंग्‍लैंड ने खुद को विजयी स्थिति में लाने के लिए जोरदार प्रयास किया। उन्होंने कहा, 'इस पिच पर गेंदबाजी करना शानदार रहा। हमने जिस तरह खेला, उससे मैं संतुष्‍ट हूं। हमने हमेशा खुद को विजयी स्थिति में लाने का प्रयास किया और हम उसी राह पर पहुंच गए हैं। हमें उसी तरह खेलना होगा जैसे कि हम खेलते हुए आ रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now