IND vs ENG : दूसरा टेस्ट जीतने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया को दी "शाबाशी", मेहमान नवाजी का भी जताया आभार 

Neeraj
Picture Courtesy: Kevin Pietersen Twitter
Picture Courtesy: Kevin Pietersen Twitter

विशाखापट्टनम में हुए टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 106 रनों से मात दी और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस जीत के बाद भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कई पूर्व खिलाड़ी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी को जीत की बधाई दे रहे हैं। इसमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का नाम भी शामिल है।

43 वर्षीय केविन पीटरसन इस सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे, साथ ही वह मैच से जुड़े अहम मुद्दों पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय देते नजर आये। दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद, पीटरसन ने मेन इन ब्लू को जीत की बधाई देने के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा,

शाबाश टीम इंडिया। मुझे यहां बुलाने के लिए धन्यवाद। सामान्य मेहमाननवाजी से परे मेहमानवाजी, हमेशा की तरह।

इसके साथ उन्होंने इंग्लैंड टीम के उम्दा प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की और जोर देते हुए कहा कि भारतीय टीम को इस मैच पर और अधिक दबदबा बनाना चाहिए था। पीटरसन ने कहा कि उपमहाद्वीप में चौथी पारी में 400 रनों का टारगेट चेज करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहता और अभी तक ऐसा किसी ने नहीं किया है। लेकिन इंग्लैंड ने जिस तरह का एप्रोच दिखाया, उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की 209 रनों की पारी की बदौलत 396 रन बनाये थे। जवाब में इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में 253 रनों पर ढेर हो गई थी और मेजबान टीम ने 143 रनों की बढ़त हासिल की थी।

इसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (104) के शतक की बदौलत 255 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now