विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। अपनी इस पारी से उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का भी दिल जीत लिया। गिल की बेहतरीन पारी को लेकर पीटरसन ने अहम प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज गिल के बल्ले से रन नहीं निकले थे, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी। लेकिन दूसरे टेस्ट में मेन इन ब्लू की दूसरी पारी में उन्होंने दबाव में रहते हुए 104 रनों की शतकीय पारी खेली और आलोचकों को करारा जवाब दिया।
पीटरसन ने दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में गिल के फ्लॉप रहने के बाद फैंस से युवा बल्लेबाज को थोड़ा समय देने का आग्रह किया था। गिल का शतक देखने के बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पीटरसन भी काफी उत्साहित नजर आये। उनकी पारी पर प्रतिक्रिया देने के लिए पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा,
धन्यवाद शुभमन गिल।
गौरतलब है कि भारत की दूसरी पारी में गिल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया। 24 वर्षीय गिल एक छोर पर अकेले डटे रहे और उनकी 104 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।
शुभमन गिल एक मजबूत खिलाड़ी हैं- केविन पीटरसन
इस टेस्ट सीरीज की पहली तीन पारियों में फ्लॉप रहने के बाद भी गिल पर 43 वर्षीय केविन पीटरसन को पूरा भरोसा था। उन्होंने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस के करियर के शुरुआती आंकड़ों के बारे में बताते हुए गिल का खुलकर समर्थन भी किया था। गिल ने भी पीटरसन को निराश नहीं किया और अपनी अगली ही पारी में शतक बना दिया।