IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में कुलदीप का कहर, बड़ा भारतीय रिकॉर्ड किया अपने नाम 

India  v England - 5th Test Match: Day One
कुलदीप यादव ने गेंद से किया कमाल

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप गेंदों के लिहाज से भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

कुलदीप यादव ने 50 टेस्ट विकेट अपने 12वें टेस्ट में पूरे किये हैं। कुलदीप ने इस आंकड़े तक पहुँचने के लिए 1871 गेंदों का सहारा लिया। उनसे पहले गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल थे, जो अब दूसरे पायदान पर चले गए हैं। अक्षर ने अपने टेस्ट करियर की 2205वीं गेंद पर 50वां टेस्ट विकेट चटकाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है। उन्होंने अपने करियर के 50 टेस्ट विकेट के लिए 2520 गेंदें डाली थीं। अब इन दोनों को पछाड़ कुलदीप यादव पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं।

धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव शुरुआत से ही कमाल की लय में नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पंजा खोला। कुलदीप ने इंग्लिश टीम की पहली पारी में 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी बेबस नजर आए। इस फिरकी गेंदबाज के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज खुलकर मैदान पर शॉट्स नहीं लगा पाया।

कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दमपर ही इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई। अपनी इस कमाल की लय को यह गेंदबाज मैच की दूसरी पारी में भी बरकरार रखना चाहेगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। अब धर्मशाला टेस्ट जीतकर भारत 4-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now