भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स एंडरसन को लेकर आया बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर की तारीफ

India  v England - 2nd Test Match: Day Three
India v England - 2nd Test Match: Day Three

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की जमकर तारीफ की है। क्लार्क ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एंडरसन के शानदार प्रदर्शन के बाद उनको लेकर कुछ अहम चीजों का जिक्र किया और उन्हें एक जबरदस्त गेंदबाज बताया।

भारत दौरे की शुरुआत में जेम्स एंडरसन को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। उनके स्थान पर तेज गति से गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड को मौका मिला था, जो ज्यादा असर नहीं छोड़ पाए थे। इसके बाद, विशाखपट्नम में खेले गए मुकाबले में एंडरसन की वापसी हुई और उन्होंने कुल पांच विकेट अपने नाम किये। दाएं हाथ के गेंदबाज ने पहली पारी में 3/47 और दूसरी पारी में 2/29 के आंकड़े दर्ज किये और साबित किया कि वह किसी भी तरह की पिच पर अच्छा करने की क्षमता रखते हैं।

क्लार्क को लगता है कि भारत में अपने प्रदर्शन से एंडरसन घर से बाहर अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उन्होंने कहा,

इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है, नियंत्रण से बाहर है लेकिन हमेशा एक चर्चा है कि वह केवल अपने घर में खेल सकते हैं। लेकिन वह इस बात को लगातार गलत साबित करना जारी रखते हैं। वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। स्टोक्स और मैकलम वास्तव में उन्हें समूह में और उनके आसपास रहना पसंद करते हैं। और अगर वह वैसी गेंदबाजी करना जारी रखते हैं जैसी उन्होंने,विशाखपट्नम में की थी, तो फिर उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।

41 वर्षीय जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के साथ-साथ टेस्ट फॉर्मेट में विश्व के सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 184 मैचों में 26.34 की औसत से 695 विकेट चटकाए हैं। उनके पास अगले कुछ मुकाबलों में 700 विकेटों के आंकड़े को हासिल करने का मौका रहेगा। उन्होंने कुछ समय पहले कहा भी था कि वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और अभी उनका इरादा संन्यास का नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications