IND vs ENG: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने रैंक टर्नर्स को लेकर भारतीय टीम को दी कड़ी चेतावनी, कहा- 'बड़ी गलती होगी'

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three
जैक लीच आगामी टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो सकते हैं

भारत (India Cricket Team) और इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के बीच गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट शुरू होगा। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सीरीज से पहले भारतीय टीम को कड़ी चेतावनी दी है। वॉन ने कहा कि अगर पहले ही दिन से पिच पर स्पिन मिली तो जैक लीच (Jack Leach) और युवा इंग्लिश स्पिनर्स घातक साबित हो सकते हैं।

Ad

इस सीरीज में बड़ा सवाल यह है कि दोनों टीमों को ध्‍यान में रखते हुए किस तरह की पिच उपलब्‍ध कराई जाएगी। भारतीय टीम ने पहले दो टेस्‍ट के लिए मजबूत स्पिन गेंदबाजी आक्रमण चुना है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का साथ निभाने के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। वहीं, इंग्‍लैंड के पास जैक लीच सबसे सीनियर स्पिनर होंगे, जिन्‍हें रेहान अहमद सहित कुछ युवाओं का साथ मिलेगा।

पिच पर स्पिन उपलब्‍ध होने की अपेक्षा है और वॉन का मानना है कि अगर रैंक टर्नर्स सीरीज के लिए तैयार किए गए तो यह बड़ी गलती होगी। वॉन का कहना है कि इंग्‍लैंड का स्पिन आक्रमण हावी पड़ सकता है।

वॉन ने कहा, 'भारत के लिए मेरे ख्‍याल से बड़ी गलती होगी कि पहली गेंद पर स्पिन मिल रही है। इंग्‍लैंड तेजी से रन बनाने की कोशिश करेगा, फिर भले ही उनकी पारी लंबी नहीं हो। मगर स्पिन पिच से जैक लीच और युवा स्पिनरों को फायदा मिलेगा, जिन्‍हें चुना गया है।'

उन्‍होंने द टेलीग्राफ से बातचीत में आगे कहा, 'क्‍या जडेजा से बेहतर गेंदबाज हैं लीच? नहीं, लेकिन अगर आप उन्‍हें टर्निंग पिच देंगे और इंग्‍लैंड पहले बल्‍लेबाजी करेगा तो वो गेम में रहेंगे। जब गेंद लंबा टर्न लेगी तो मेरे ख्‍याल से भारत की बल्‍लेबाजी नहीं चलेगी और इंग्‍लैंड उन्‍हें जल्‍दी आउट कर देगा। अगर पिच सपाट हुई तो भारत विशाल स्‍कोर बनाएगा और गेंदबाज इंग्लिश बल्‍लेबाजों को आउट कर लेंगे।'

वॉन ने साथ ही कहा कि इंग्‍लैंड की टीम बैजबॉल के अंतर्गत पहले दिन से आक्रमण करेगी और भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को चौकन्‍ना रहना होगा, क्योंकि प्रत्‍येक टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ नई सोच में पहले दिन पिछड़ गई। न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और विशेषकर पाकिस्‍तान को देखें। अगर भारत यह सोचेगा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ आम गेम प्‍लान रखना है तो उसे तगड़ा झटका लग सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications