भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वापसी करने का कौई मौका नहीं दिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारतीय टीम की ओर से दूसरे टेस्ट मैच के जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे। बुमराह की इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने जमकर तारीफ की। नासिर ने कहा कि बुमराह के जादुई स्पेल ने पूरा मैच बदलकर रख दिया।
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर हुसैन ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, ‘यह एक शानदार टेस्ट मैच था। शानदार पिच दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। यह मैच कभी भारत की ओर गया तो कभी इंग्लैंड की ओर। इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी जैसा कि वह अक्सर करते हैं। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन अपने प्रदर्शन से मैच में अच्छा मुकाबला किया। मुझे लगता है कि इस मैच में वास्तव में जसप्रीत बुमराह का जादू दिखा।’
जसप्रीत बुमराह हुसैन ने आगे कहा, ‘उन्होंने आज 3 विकेट लिए लेकिन पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट झटक कर अच्छी सपाट पिच पर इंग्लैंड को 253 रन पर ढेर कर दिया। बुमराह ने ओली पोप को जो जादुई गेंद फेंकी और अंत में वह पूरा स्पेल दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर गया।’
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट कमाल का रहा। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। बुमराह का जादू दूसरी पारी में भी दिखा और उन्होंने इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।