राजकोट में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इससे इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट (Nick Knight) काफी प्रभावित दिखे। नाइट ने कहा कि सरफ़राज़ और जुरेल ने जिस तरह खेला, उसके लिए भारत को अपने दोनों डेब्यूटांट पर गर्व होना चाहिए।
सरफ़राज़ खान और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। सरफ़राज़ को पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप प्रदान की, जबकि जुरेल को दिनेश कार्तिक ने कैप दी। इन दोनों ने ही अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और भारत की पहली में उपयोगी योगदान दिया। सरफ़राज़ ने पहले दिन 66 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे दिन जुरेल के बल्ले से 46 रन आये और अश्विन के साथ उनकी साझेदारी की मदद से भारतीय टीम 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही।
दूसरे दिन लंच के मौके पर जियो सिनेमा से बात करते हुए निक नाइट ने कहा कि जुरेल ने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और जोर देकर कहा कि भारत को अपने डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा,
भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिन पर वास्तव में गर्व होना चाहिए। कल सरफ़राज़ और अब जुरेल। जिस तरह से वह उस सत्र के दौरान खेले, शानदार नजर आये।
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने जुरेल की खासतौर पर तारीफ की और कहा कि उन्होंने पूरी तरह से स्थिति के मुताबिक खेला। नाइट ने कहा,
उन्होंने परिस्थितियों को शानदार ढंग से खेला। जब वह आये तो भारत वास्तव में संकट में था, दोनों खिलाड़ी शून्य पर थे। उन्हें मेहनत करनी पड़ी और आगे बढ़ने का रास्ता ढूंढना पड़ा। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो अपना टेस्ट डेब्यू कर रहा है और उन्होंने अपने साथ अश्विन के साथ आगे बढ़ने के रास्ता ढूँढा। मुझे लगता है कि उन्होंने 11 गेंदों के बाद अपना खाता खोला लेकिन उन्हें देखकर मुझे लगा कि यह लड़का खेल सकता है।