IND vs ENG: यशस्‍वी जायसवाल की तारीफ करते नहीं थका पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कहा- "हमने सबकुछ देखा..."

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
यशस्‍वी जायसवाल ने टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार दूसरा दोहरा शतक जमाया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के युवा ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जायसवाल ने रविवार को इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाया। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने यशस्‍वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। पटेल ने ध्‍यान दिलाया कि यशस्‍वी जायसवाल ने पूर्ण बल्‍लेबाज की सभी क्वालिटी को अपनी पारी के दौरान दर्शाया।

यशस्‍वी जायसवाल ने 236 गेंदो में 14 चौके और 12 छक्‍के की मदद से नाबाद 214 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। मेजबान टीम ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 122 रन पर समेटी और 434 रनों के अंतर से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

पार्थिव पटेल से कलर्स सिनेप्‍लेक्‍स पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि जायसवाल ने लगातार दो मैचों में दोहरे शतक लगाए तो इस पर क्‍या कहेंगे? पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा, 'यशस्‍वी जायसवाल में हमने वो सब देखा जो आप एक पूर्ण बल्‍लेबाज में देखना चाहते हैं और यही वजह है कि आपने उन्हें इतने रन बनाते हुए देखा। कई सवाल पूछे गए। पिछले टेस्‍ट में उन्‍होंने जिमी एंडरसन के कुछ मुश्किल स्‍पेल का सामना किया, लेकिन उन्‍होंने उसे भी अच्‍छी तरह संभाला।'

पार्थिव पटेल ने यशस्‍वी जायसवाल के स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक होकर खेलने के अंदाज की तारीफ की। पटेल ने कहा, 'इन सभी के बीच यशस्‍वी ने स्पिनर्स के खिलाफ अपनी रेंज दिखाई। हमें बड़े शॉट्स देखने को मिले, स्‍वीप, कवर ड्राइव। इसमें कोई शक नहीं कि यह सीरीज उनके लिए शानदार है। वो खुद को विभिन्‍न परिस्थितियों में ढाल रहे हैं।'

गौरतलब हो कि यशस्‍वी जायसवाल ने मौजूदा सीरीज में 109 की औसत से 545 रन बनाए और वो सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now