IND vs ENG: ‘वह बैजबॉलर नहीं हैं...’ जो रुट के खराब शॉट खेलकर आउट होने पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी 

जो रुट रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं
जो रुट रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं

राजकोट में चल रहे भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम की पहली पारी 319 रनों पर ढेर हो गई। दूसरे दिन मजबूत स्थिति में नजर आने वाली इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी तीसरे दिन ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी परेशानी अनुभवी बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) का खराब फॉर्म है। तीसरे टेस्ट में भी रूट का खराब फॉर्म जारी रहा और वह पहली पारी में सिर्फ 18 रन बनाकर रिवर्स स्कूप खेलने के प्रयास में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। रूट के लगातार खराब प्रदर्शन पर पूर्व इंग्लिश दिग्गज फिल टफनल ने सवाल उठाए हैं।

जो रूट के राजकोट टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद पूर्व इंग्लिश दिग्गज फिल टफनल ने कहा, ‘जो रूट एक बैजबॉलर नहीं हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वह अभी ऐसी परिस्थिति में हैं जो सबके लिए ठीक नहीं बैठती। यह जो रूट के लिए ठीक नहीं है। तीसरे दिन 10 मिनट के खेल के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीम गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलना पूरी तरह खतरे से लड़ना था।'

टफनल पहले इंग्लिश दिग्गज नहीं हैं जिन्होंने जो रूट के नए बल्लेबाजी रवैये पर सवाल उठाए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी कहा था, ‘जो रूट एक बैजबॉलर नहीं हैं। वह एक महान बल्लेबाज हैं। उन्हें अपना स्वाभिवक खेल खेलना चाहिए, जिससे उन्हें इतनी सफलता मिली है।’

जो रूट के भारत के खिलाफ मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डालें, तो इस सीरीज में वह पांच पारियों में बल्लेबाजी करने आए हैं। हालांकि वह एक भी बार अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। रूट का बल्ले से सर्वाधिक स्कोर 29 रन रहा है, जो हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में आया था। रूट इन आंकड़ों को भूलकर जल्द से जल्द फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे।

Quick Links