IND vs ENG: राहुल द्रविड़ को ओली पोप का एक शॉट खूब पसंद आया, तारीफ में कह दी बड़ी बात

India  v England - 1st Test Match: Day Three
ओली पोप ने हैदराबाद में इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में खूबसूरत अंदाज में रिवर्स स्‍वीप शॉट लगाए

भारतीय टीम (India Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ओली पोप (Ollie Pope) की जमकर तारीफ की और कहा कि इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के उप-कप्‍तान ने अपनी स्‍वीप और रिवर्स स्‍वीप को बहुत ही शानदार तरीके से खेला व भारतीय स्पिनर्स पर दबाव बनाया।

Ad

ओली पोप ने हैदराबाद में इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में 196 रन की मैराथन पारी खेली। उन्‍होंने चुनौतीपूर्ण पिच पर भारतीय स्पिनर्स का डटकर मुकाबला किया और कई आकर्षक शॉट्स खेले। पोप ने रिवर्स-स्‍वीप शॉट को बेहतरीन ढंग से खेला।

इंग्‍लैंड ने पहले ही कहा था कि वो अपनी बैजबॉल रणनीति को नहीं छोड़ने वाला जबकि कुछ पंडित उनकी भारत में सफलता पर शक कर रहे थे। हालांकि, इंग्‍लैंड ने बल्‍ले से जवाब दिया और अपनी आक्रमकता से भारतीय स्पिनर्स को लय जमाने का मौका नहीं दिया।

राहुल द्रविड़ ने ओली पोप की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने किसी को ऐसा निरंतर करते हुए नहीं देखा है। हमने पहले भी टीमों को देखा, लोगों ने अच्‍छी पारियां खेली, लेकिन बिना गलती के निरंतर रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलना, ऐसा नहीं देखा। मैंने तो लंबे समय से ऐसा नहीं देखा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'विशेषकर रिवर्स स्‍वीप। स्‍वीप ऐसा शॉट है, जिसे बल्‍लेबाज पहले खेल चुका है। मगर लंबे समय तक निरंतर सफलतापूर्वक रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलना। इसका पूरा श्रेय ओली पोप को जाता है। हमें अनुशासनात्‍मक होने की जरुरत थी। गेंद को कहां डालना है, इस पर ध्‍यान देने की जरुरत थी। हम इस पर काम करेंगे। हम इसमें बेहतर होंगे। हमारे पास विश्‍व स्‍तरीय स्पिनर्स हैं। यह पहला मौका नहीं जब हमें चुनौती मिली हो।'

भारतीय हेड कोच ने साथ ही कहा, 'हमारे स्पिनर्स की सबसे अच्‍छी बात यह है कि वो वापसी करना जानते हैं। उन्‍होंने मजबूत वापसी करके दिखाई। मेरे ख्‍याल से ओली पोप ने निश्चित ही शानदार पारी खेली। यह उन चुनिंदा में से एक मैच था, जहां आप बस खेल के बारे में बात करते हैं। फिर आप बाहर आते हैं तो देखते हैं कि किसी ने बहुत शानदार पारी खेली। आप उनसे हाथ मिलाते हैं और बधाई देते हैं। मैंने क्वालिटी गेंदबाजी के लिए इस तरह की परिस्थितियों में इससे बेहतर स्‍वीप और रिवर्स स्‍वीप की प्रदर्शनी नहीं देखी।'

पता हो कि ओली पोप और टॉम हार्टली के उम्‍दा प्रदर्शन के दम पर इंग्‍लैंड ने भारत को पहले टेस्‍ट में 28 रन से मात दी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications