भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। एक ओर इंग्लैंड की टीम पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद पूरे जोश में नजर आ रही है, दूसरी ओर भारतीय टीम पहले मैच में हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। हालांकि, इस मैच से पहले भारत के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना जाना मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल है।
गुरुवार को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रजत पाटीदार ने टीम इंडिया में अपने चयन और अपनी चोट से रिकवरी को लेकर खास बातचीत की। रजत ने इस वीडियो में कहा, ‘जब भी कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसके लिए काफी मुश्किल खड़ी होती है। मुझे जब चोट लगी तो मैंने खुद से कहा कि मैं इसे बदल नहीं सकता हूं। चोट से रिकवर होकर भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल होना मेरे लिए बहुत खास पल है। भारत के लिए टेस्ट खेलना मेरा सपना था।’
रजत पाटीदार ने यह भी कहा कि उन्होंने विराट कोहली से काफी कुछ सीखा है। दरअसल, रजत और विराट दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक साथ खेलते हैं। इसे लेकर युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं हमेशा नेट्स में पीछे से विराट भाई की बल्लेबाजी को देखता हूं। खासतौर पर बल्लेबाजी के दौरान उनके फुटवर्क और बॉडी मूवमेंट को। मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी पसंद है। मैं उनकी तरह ही बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं।’
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालाँकि, अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि वह खेलेंगे ही, क्योंकि स्क्वाड में अन्य विकल्प भी हैं।