IND vs ENG: भारतीय टीम के युवाओं से खासे प्रभावित हुए कप्‍तान रोहित शर्मा, इन खिलाड़‍ियों की जमकर की तारीफ

India  v England - 4th Test Match: Day Four
रोहित शर्मा ने सीरीज में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने बैजबॉल की धज्जियां उड़ाते हुए इंग्‍लैंड (England Cricket Team) को पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 4-1 से मात दी। भारत ने शनिवार को धर्मशाला में खेले गए पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को एक पारी और 64 रन से मात दी।

धर्मशाला टेस्‍ट की बात करें तो इंग्‍लैंड की पहली पारी 218 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त बनाई। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी दो सेशन के अंदर 195 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'जब आप टेस्‍ट जीतते हैं सभी चीजें सही लगती हैं। कई चीजें हमने मैच के दौरान सही की।' भारतीय टीम में कई स्‍टार खिलाड़ी शामिल नहीं थे और इस बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा, 'कभी समय आएगा कि लोगों को जाना होगा। हम यह बात जानते हैं। इन सभी लड़कों के पास अनुभव की कमी है, लेकिन काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। हमें उन्‍हें पकाने की जरुरत है और उन्‍हें गेम के बारे में समझाना है।'

युवाओं की तारीफ करते हुए कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, 'जब दबाव आया तो इन लोगों ने जबरदस्‍त प्रतिक्रिया दी। इस बात के लिए पूरी टीम को श्रेय जाता है। हम रन बनाने के बारे में बात करते हैं, लेकिन टेस्‍ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है। सभी गेंदबाजों ने प्रदर्शन शानदार किया। वो गेंद से फर्क बनाना चाहते हैं।'

कुलदीप यादव के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि उनमें काफी क्षमता है। वो मैच विनर बन सकते हैं। उनमें कुछ अलग बात है। टखने की चोट के बाद वो वापस आए। इसके बाद से उनकी गेंदबाजी शानदार हुई है। सबसे अच्‍छी बात रही उनकी बल्‍लेबाजी देखना। कुलदीप ने शानदार बल्‍लेबाजी की।'

प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए यशस्‍वी जायसवाल के बारे में बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, 'उसे काफी आगे जाना है। वो गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना चाहता है। वो प्रतिभावान है। उसके शॉट्स जानदार हैं। वो गेंदबाज पर दबाव बनाता है। वो काफी आगे आ चुका है और समझेगा कि उसे क्‍या करने की जरुरत है। उसके लिए सीरीज शानदार रही, उसे बड़ा स्‍कोर करना पसंद है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now