IND vs ENG: सीरीज जीतकर खुशी से गदगद हुए रोहित शर्मा, ध्रुव जुरेल की तारीफ में कही खास बात

India  v England - 4th Test Match: Day Four
India v England - 4th Test Match: Day Four

भारत ने रांची में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए। उन्होंने जीत के बाद युवा खिलाड़ियों और विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की जमकर तारीफ की।

Ad

रांची में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह काफी कठिन सीरीज रही। यह सही साइड में आई यह हमारे लिए अच्छा रहा। हमारे सामने कई सारी चुनौती आईं लेकिन हमने उनका सही तरह से जवाब दिया। ये खिलाड़ी यहां रहना चाहते हैं। घरेलू क्रिकेट, लोकल क्लब से आगे बढ़कर यहां आना एक बड़ी चुनौती रहती है लेकिन मुझे जो उनसे रिस्पॉन्स मिला वह तारीफ के लायक है। हमने उन्हें वो माहौल दिया जैसा वे चाहते थे। वे इस बात को लेकर क्लियर हैं कि उन्हें क्या करना है।'

रोहित ने आगे ध्रुव जुरेल की तारीफ की और कहा, जुरेल ने बल्लेबाजी में संयम दिखाया और विकेट के चारों ओर शॉट्स लगाए। पहली पारी में उनके 90 रन काफी महत्वपूर्ण थे। दूसरी पारी में भी उनकी और गिल की बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी।’

आपको बता दें कि रांची टेस्ट में भारत की ओर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में भारत को संभालते हुए टीम के लिए 149 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रखा। लक्ष्य का पीछा करने में, उन्होंने 77 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 39 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। शुभमन गिल के साथ मिलकर उनकी साझेदारी अहम रही, जिसने मैच भारतीय टीम के पक्ष में कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications