IND vs ENG: "सरफराज खान के डेब्यू का दावा अचानक से मजबूत हो गया है" - पूर्व खिलाड़ी ने बताई खास वजह 

India Net Session
India Net Session

गुरुवार से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारत (IND vs ENG) को अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल फिट नहीं होने की वजह से बाहर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में भारत को किसी नए बल्लेबाज के साथ उतरना पड़ सकता है। इन सब की वजह से संजय मांजरेकर को लगता है कि मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान के डेब्यू का दावा मजबूत हो गया है। इसके पीछे उन्होंने सरफराज की स्पिन खेलने की काबिलियत का जिक्र किया, साथ ही बताया कि आखिर क्यों राहुल की जगह स्क्वाड में आये देवदत्त पडीक्कल प्लेइंग XI में फिट नहीं होंगे।

Ad

सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में कई सीजन अच्छा करने के बाद, भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिसमें सरफराज का भी नाम था और सीरीज के अंतिम तीन मुकाबलों के लिए भी स्क्वाड में उन्हें बरकरार रखा गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 45 मैचों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाये हैं, जिसमें उनके नाम 14 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में भी 26 वर्षीय ने शानदार लय दिखाई थी और उन्होंने 96, 4, 55 और 161 के स्कोर बनाये।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने सरफराज खान के डेब्यू की उम्मीद जताई और कहा,

हां, अनुभवहीन बल्लेबाजी लाइनअप, लेकिन मुझे लगता है कि इस विशेष सीरीज में जिस गुणवत्ता की जरूरत है, वह सिर्फ अच्छा स्पिन खेलने वालों की हैं। इसी वजह से सरफराज खान अचानक अपना केस बहुत मजबूत कर लेते हैं। मैं चाहूंगा कि रजत पाटीदार नंबर 4 पर उस जगह को संभालें और फिर सरफराज खान को नंबर 5 पर केवल इस आधार पर आना चाहिए कि वह पहले कतार में थे। लंबे समय से उनके पास जो फॉर्म है, उसे ध्यान में रखा जाना चाहिए और देवदत्त पडीक्कल की तुलना में अधिक वेटेज होना चाहिए, जिनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा।
इस बात के पर्याप्त संकेत हैं कि सरफराज खान भारत के लिए इंग्लिश स्पिनरों को चुनौती देने के लिए एक दिलचस्प बल्लेबाज होंगे। मुझे नहीं लगता कि पडीक्कल का बाएं हाथ का खिलाड़ी होना उनके मामले को आगे बढ़ाएगा क्योंकि भारत के पास जडेजा, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications