IND vs ENG: रोहित शर्मा को एमएस धोनी का मंत्र फॉलो करने की जरुरत, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी अहम सलाह

India  v England - 2nd Test Match: Day Two
रोहित शर्मा मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं

भारतीय टीम (India Cricket Team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में अब तक उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। रोहित शर्मा ने चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और इसकी वजह से भारत के युवा मिडिल ऑर्डर को दबाव में खेलना पड़ा है।

रोहित शर्मा पहले टेस्‍ट में बड़ा शॉट खेलने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठे थे। वहीं, विशाखापट्टनम टेस्‍ट में दूसरी पारी में जेम्‍स एंडरसन ने बेहतरीन गेंद डालकर रोहित की पारी का अंत किया था। खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अहम सलाह दी है। मांजरेकर ने कहा कि रोहित को लीडर और कप्‍तान के रूप में थोड़ा धीमा होने की जरुरत है।

भारतीय कप्‍तान के लिए आलोचकों और प्रशंसकों की मिश्रित समीक्षा है। जहां कई लोग बुमराह के उपयोग के लिए रोहित की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं लोगों ने ध्‍यान दिलाया कि रविचंद्रन अश्विन का उपयोग नहीं किया।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'मुझे बस यह ख्‍याल आ रहा है कि रोहित शर्मा लीडर के रूप में प्रभाव बनाने की कोशिश में पकड़े जा रहे हैं। रोहित शर्मा को पहले बल्‍लेबाज और फिर कप्‍तान बनने की जरुरत है। जब आप कप्‍तान होते हो तो कई चीजें आपके नियंत्रण में होती हैं।'

संजय ने कहा कि रोहित शर्मा को एमएस धोनी का मंत्र अपनाना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'सही चीजें करने की कोशिश करें और एमएस धोनी के शब्‍दों को पकड़कर चलें। आप प्रक्रिया करें और चीजों के होने का इंतजार करें, लेकिन बल्‍लेबाजी ऐसी चीज है, जो काफी हद तक उसी के नियंत्रण में है। अगर रोहित शर्मा कुछ साल पहले जैसा प्रदर्शन दोहराएं तो बेहतर है। उन्‍हें पहले बल्‍लेबाज बनकर खेलने की जरुरत है। हम चाहते हैं कि रोहित शर्मा रन बनाएं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now