सोमवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल के चोट के कारण बाहर होने की जानकारी दी और इनके स्थान पर कुल तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया। विशाखापट्नम टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किये गए नए खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) का भी नाम शामिल है, जो बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। स्क्वाड में चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुआ सौरभ ने कहा है कि भारतीय टीम का हिस्सा बनना हमेशा से उनका सपना रहा है।
सौरभ कुमार को घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह पहले भी भारतीय टीम में चुने जा चुके हैं। उन्हें साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया था लेकिन तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। हालाँकि, इस बार भी डेब्यू की कोई गारंटी नहीं है लेकिन वह सीनियर टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
पीटीआई के हवाले से, उत्तर प्रदेश के स्पिनर ने कहा कि टीम का हिस्सा बनना उनका सपना रहा है और उनके पास थोड़ा अनुभव भी है। सौरभ ने कहा,
भारतीय टीम का हिस्सा बनना हमेशा से सपना रहा है। मेरा मतलब है कि कौन सा क्रिकेटर ऐसा नहीं चाहेगा? इसके लिए बहुत सी चीजों को एक साथ आने की जरूरत है, लेकिन मुझे थोड़ा अनुभव है।
सौरभ को पहले भी भारतीय टीम के साथ थोड़ा अनुभव है, क्योंकि उन्हें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नेट गेंदबाज के तौर पर भी मौका मिला था। उस दौरान उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की थी। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने उस अनुभव को याद करते हुए कहा,
हर रोज आपको विराट कोहली या रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा, खासकर यदि आप एक घरेलू खिलाड़ी हैं। वे राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण शायद ही रणजी ट्रॉफी या अन्य घरेलू मैचों में खेलते हैं। इसलिए, यह मेरे लिए उन्हें करीब से देखने और अध्ययन करने का मौका था कि वे अपने खेल और उनके अन्य दिनचर्या को कैसे देखते हैं। कुछ शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजी करना और बातचीत करना एक शानदार अनुभव था। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ था।
आपको बता दें कि सौरभ कुमार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए स्क्वाड में भी मौका मिला था और उन्होंने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया था। उनके नाम घरेलू क्रिकेट में 68 मैचों में 290 विकेट और 2061 रन दर्ज हैं।