IND vs ENG: इंग्‍लैंड की हैदराबाद टेस्‍ट जीत के बाद भावुक हुआ पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी, कहा- 'यह शानदार जीत'

India  v England - 1st Test Match: Day Four
इंग्‍लैंड ने भारतीय टीम का चौंकाते हुए पहला टेस्‍ट 28 रन से जीता

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारत (India Cricket Team) को 28 रन से मात दी। इसी के साथ बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Ad

इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) हैदराबाद में जीत के बाद भावुक हो गए, जिनके संन्यास के बाद टीम ने पहला टेस्ट खेला। ब्रॉड इस टेस्‍ट का हिस्‍सा बनना चाहते थे क्‍योंकि इंग्‍लैंड ने बेहद नाटकीय अंदाज में वापसी करके भारत को दंग कर दिया।

क्रिकेट फैंस को एक ही द‍िन में दो ऐतिहासिक मैच देखने को मिले। गाबा में वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए उसे 8 रन से मात दी। इसके बाद इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में भारत को 28 रन से मात देकर क्रिकेट जगत को हिला डाला। इंग्‍लैंड की जीत के हीरो उप-कप्‍तान ओली पोप और डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली रहे।

ब्रॉड ने कहा कि यह जीत बेहद भावुक करने वाली है क्‍योंकि इंग्‍लैंड ने 190 रन की बढ़त को उतारने के बाद टेस्‍ट मैच अपने नाम किया। ब्रॉड ने इंग्‍लैंड क्रिकेट के ट्वीट को रीट्वीट करके कैप्‍शन लिखा, 'भावुक महसूस कर रहा हूं। यह शानदार जीत है।'

Ad

मैच की बात करें तो इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। इंग्‍लैंड की पहली पारी 246 रन पर ऑलआउट हुई थी। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 436 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की। फिर इंग्‍लैंड ने ओली पोप (196) की यादगार पारी के दम पर शानदार वापसी की और दूसरी पारी में 420 रन बनाए।

इंग्‍लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्‍य रखा। फिर टॉम हार्टली (7 विकेट) ने उम्‍दा गेंदबाजी करके भारत की दूसरी पारी 202 रन पर समेटकर इंग्‍लैंड को यादगार जीत दिलाई। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications