भारत ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में धूल चटाई। इस सीरीज में एक मैच खेला जाना बाक़ी है लेकिन टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। भारत के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत इस बात का सबूत है कि इस टीम को कामयाबी हासिल करने के लिए बड़े नामों की जरूरत नहीं है। पूर्व खिलाड़ी ने अपनी बात को साबित करने के लिए 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का भी उदाहरण दिया और क्रिकेट को एक टीम स्पोर्ट बताया।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने मोहम्मद शमी और विराट कोहली के रूप में दो प्रमुख खिलाड़ी खो दिए थे। शमी चोट के कारण सीरीज नहीं खेल पाए, जबकि विराट ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं, सीरीज के दौरान केएल राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गए, जबकि श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया था।
कई नियमित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका दिया। पाटीदार मौके का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन अन्य सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन ने टीम स्पोर्ट के रूप में क्रिकेट के महत्व को दोहराया है। उन्होंने कहा,
तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत के स्क्वाड से कई बड़े नाम गायब थे लेकिन वे सिर्फ गाबा में ही नहीं बल्कि शानदार जीत दर्ज करने में सफल रहे। एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद उन्होंने मेलबर्न में जीत हासिल की और सिडनी में ड्रॉ खेला। उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की। अगर ऋषभ पंत आधे घंटे तक क्रीज पर रहते तो भारत वो मैच भी जीत सकता था। लेकिन उस ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान युवा भारतीय खिलाड़ियों ने जो दिलेरी और रवैया दिखाया था, वह इस बार इंग्लैंड के खिलाफ भी दिखाई दे रहा है।
दिग्गज बल्लेबाज ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा,
इसलिए मैं हमेशा कहता हूं, आपको बड़े नामों की जरूरत नहीं है। अगर कोई बड़ा खिलाड़ी सोचता है कि भारत उसके बिना नहीं जीतेगा तो इन दो सीरीज ने दिखा दिया है कि क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट है। यह किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं करता है।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। भारत चाहेगा कि उस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का समापन 4-1 से किया जाये।