विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालाँकि, अपने फैसले को रोहित खुद सही साबित नहीं कर पाए लेकिन उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जबरदस्त शतक जमाया। जायसवाल ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की लेकिन फिर लंच के बड़ा खुलकर अपने शॉट खेले और बेहतरीन छक्के के साथ 151 गेंदों में अपने करियर का दूसरा और भारत में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
डेब्यू टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने बड़ी पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से निरंतरता नहीं दिख रही थी और दक्षिण अफ्रीका दौरा भी खास नहीं रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन शतक के नजदीक जाकर आउट हो गए थे। हालाँकि, आज ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की।
यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और युवा बल्लेबाज को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिनमें से कुछ हम आपके लिए लेकर आये हैं।
(क्रिकेट का वास्तविक प्रिंस यशस्वी जायसवाल)
(यशस्वी जायसवाल द्वारा शतक, क्या पारी है, वह पिछले मैच में चूक गए थे, लेकिन आज अपना शतक पूरा किया। क्या प्रतिभा है।)
(यशस्वी जयसवाल के लिए 100! उन्होंने यहां शानदार पारी खेली है! इस उम्र में इतना अच्छा और परिपक्व होना अविश्वसनीय है! उनके पास कम से कम अगले 10 वर्षों तक तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर हावी होने की तकनीक, कौशल, स्वभाव और मानसिक दृढ़ता है!)
(भारतीय टीम का भविष्य)
(यशस्वी जयसवाल ने भारतीय टेस्ट ओपनिंग स्लॉट की आधी समस्या सुलझा ली है। रोहित शर्मा रिटायरमेंट के करीब हैं। भारत के पास कई विकल्प हैं। देवदत्त पडीक्कल की तकनीक टेस्ट क्रिकेट के लिए अधिक उपयुक्त लगती है और वह ओपनिंग से परिचित हैं। शुभमन गिल अभी भी बच्चे हैं।)
(यशस्वी जयसवाल WTC 2023-25 में 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।)
(यशस्वी जायसवाल का शतक पूरा करने के बाद जश्न)