इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दौरान भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए और इसमें सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का रहा। जुरेल ने इस मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 149 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारत ने सिर्फ 177 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के स्पिनर्स के सामने भारत का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया था लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया। जुरेल और कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।
ध्रुव जुरेल की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ध्रुव जुरेल की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
भारतीय टीम एक समय 176 रन से पीछे थी लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने मुश्किल परिस्थितियों में 90 रनों की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाल लिया।
पूरा भारत इस वक्त ध्रुव जुरेल को सलाम कर रहा है। उन्होंने विकेट के पीछे और विकेट के सामने दोनों ही जगह शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस पारी और कुलदीप यादव के साथ उनकी साझेदारी की अहमियत काफी ज्यादा है। उनके अंदर वो गेम अवेयरनेस है।
ध्रुव जुरेल आर्मी फैमिली से हैं और इसी वजह से देश के लिए लड़ना उनके खून में है।
307 रन अच्छा स्कोर लग रहा है और ध्रुव जुरेल की वजह से टीम इंडिया यहां तक पहुंची। इससे एक दिन पहले ही पार्थिव पटेल ने उनके कीपिंग स्किल की तारीफ की थी। अभी वो काफी युवा हैं लेकिन टीम के लिए एक बेहतरीन खोज लग रहे हैं।
ध्रुव जुरेल ने अकेले भारतीय टीम के लिए लड़ाई लड़ी।