इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जिसके लिए दोनों टीमें पहले से ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम को टक्कर देने के लिए मेन इन ब्लू जमकर मेहनत कर रही है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ी अपडेट इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करके दी है। सीरीज की तैयारी के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने हैदराबाद में चार दिनों तक चलने वाला ट्रेनिंग कैंप लगाया है। भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत फील्डिंग ड्रिल के साथ की। इसके बाद शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव गेंदबाजी करते समय अच्छी लय में नजर आए।
बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
जब पहले टेस्ट का लगभग समय आ गया हो।
गौरतलब है कि हैदराबाद में भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। मेन इन ब्लू ने पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस मैदान के अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम हैदराबाद में अपना पहला टेस्ट खेलने उतरेगी।
टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से विराट कोहली हुए बाहर
इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई द्वारा उनकी रिप्लेसमेंट के अभी तक किसी भी खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही घोषणा हो सकती है।