शुक्रवार को विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत हुई, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। एक तरफ जहाँ बाकी भारतीय बल्लेबाज अच्छी पिच का फायदा उठाने में विफल रहे। वहीं, दूसरी तरफ जायसवाल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 179 रन बनाये। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया और लीजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बराबरी की।
दरअसल, टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जायसवाल पूर्व भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गावस्कर ने यह कारनामा 1979 में ओवल में खेले गए टेस्ट मुकाबले में किया था। वहीं, इस लिस्ट में सबसे ऊपर करुण नायर का नाम है, जिन्होंने 2016 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में एक दिन में 232 रन बनाये थे। तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (175 रन, मैनचेस्टर 1990) काबिज हैं।
गौरतलब हो कि दूसरे टेस्ट में सेट होने के बावजूद जायसवाल के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज 40 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। 22 वर्षीय जायसवाल एक छोर से इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते रहे और छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने भारत की पहली पारी में 80 रन बनाये थे।
पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद जायसवाल जब पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो दर्शकों ने खड़े खोकर उनके लिए तालियां बजाईं। वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी पीठ थपथपा कर सराहना की। पहले दिन के स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए थे। जायसवाल (179*) और रविचंद्रन अश्विन (5*) क्रीज पर जमे हुए थे।