IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी पारी से रचा इतिहास, बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में रहे कामयाब  

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
India v England - 3rd Test Match: Day Four

इंग्लैंड के खिलाफ हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का शानदार फॉर्म जारी है। राजकोट में हो रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने भारत की दूसरी पारी दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान यशस्वी ने छक्कों की बारिश कर दी। अपनी पारी के दौरान बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

22 वर्षीय जायसवाल ने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज वसीम अकरम की बराबरी कर ली है। अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेले मैच में 257* रन बनाये थे, जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 22 चौके जड़े थे।

इसके अलावा वह टेस्ट की एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यशस्वी ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए। इससे पहले सिद्धू और मयंक अग्रवाल संयुक्त रूप से इस मामले में पहले नंबर थे। सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी पारी 124 रनों की पारी में आठ छक्के जड़े थे। वहीं, मंयक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले मैच में अपनी 243 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए थे।

जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। जायसवाल ने इस सीरीज में अब तक खेले तीन मैचों में 545 रन बनाये हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम दर्ज था। 2007 में पाकिस्तान के विरुद्ध हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने 534 रन बनाये थे।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का टारगेट रखा है और अपनी मजबूत पकड़ मुकाबले में बना ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications