भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है। राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लिश टीम को 434 रनों से मात दी। भारत की इस जीत में टीम के युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब इस जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा खिलाड़ियों के फैन बन गए हैं। उन्होंने भारत के युवा सितारों की खास तस्वीर शेयर की है।
सोमवार को रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की एक तस्वीर पोस्ट की है। वहीं, तस्वीर में उन्होंने लिखा, ‘ये आजकल के बच्चे’।
आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट में भारत के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने अपना डेब्यू किया था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू पर कमाल का प्रदर्शन किया। सरफराज खान ने इस मैच की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाया और टेस्ट डेब्यू पर ऐसा करने वाले वाले चौथे भारतीय बने। उन्होंने पहली पारी में 62, जबकि दूसरी पारी में 68 रनों की पारी खेली। वहीं, ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते हुए 46 रन बनाए और फिर विकेटकीपिंग के दौरान शानदार फुर्ती दिखाते हुए बेन डकेट को रन आउट किया था।
इन दोनों के अलावा युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपने बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ जमकर धमाल मचाया था। यशस्वी ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में 214 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाने में कामयाब रहे थे। उनकी जबरदस्त पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था और बाद में जीत भी दर्ज की थी।