लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 119 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम अब भी भारतीय टीम से 245 रन पीछे है। तीन दिनों का खेल अभी बाकी है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर दी विकेट हासिल किये। हसीब हमीद पांच साल बाद वापसी कर रहे थे जिन्हें सिराज ने आते ही पहली गेंद पर आउट कर दिया। ऊँगली होठों पर रखकर चुप रहने वाला इशारा करते हुए सिराज जश्न मनाते हैं और इसको लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं आई।
(सिराज के स्पैल को छोड़कर भारतीय गेंदबाज आक्रामक नहीं थे, भारत के पास अब भी बढत है)
(भारत निश्चित रूप से अधिक स्कोर करने और इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए अधिक खुश होगा लेकिन सिराज को श्रेय दिया जाएगा। उन्होंने अपना दिल बहलाया। कल रूट का जल्दी विकेट और हम निश्चित रूप से शीर्ष पर होंगे)
(मोहम्मद सिराज द्वारा हसीब हमीद को आउट करना शानदार था, हमीद के लिए गोल्डन डक वापसी)
(ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मोहम्मद सिराज ने गेंदबाज के रूप में खुद को विकसित किया है)
(जडेजा की हालिया फॉर्म को देखते हुए कह सकते हैं कि वह ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं)