भारतीय टीम (Indian Team) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड को 151 रन के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। अंतिम दिन के खेल में भारतीय टीम पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रही। बल्लेबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 250 से ज्यादा की बढ़त दिलाई। उसके बाद गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में बेहतर करते हुए अंतिम सेशन के अंतिम मिनटों में इंग्लिश टीम को 120 पर ऑल आउट कर मैच जीत लिया। भारत की जीत के बाद युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या सहित कई लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दी।
(क्या टेस्ट मैच था, मैंने इसके हर पल का आनन्द लिया, कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो लचीलापन और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था)
(लोग आप पर पत्थर फेंकेंगे, आप उनको मील के पत्थर में बदल दो, यह मील के पत्थर वाली जीत है)
(मेरा इंडिया जीता, शानदार किया, मुझे गर्व है)
(शानदार किया, गेंदबाजों ने दिल से गेंदबाजी की, श्मिई और बुमराह की गेम चेंजिंग साझेदारी)
(कप्तान कोहली को क्रेडिट, ब्रैव डिक्लेरेशन किया)
(शानदार जीत, यह जीत लम्बे समय तक याद रहेगी)
(कल्पना करें, अगर पिछले मैच में बारिश नहीं आती तो भारत सीरीज में 2-0 से आगे होता)
(गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, खासकर भारतीय गेंदबाजों ने)
(माननीय लीडर विराट कोहली जी की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में सात साल बाद मैच जीता)