इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बनाए हैं। भारत के लिए ऋषभ पन्त 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त अभी 154 रनों की है।
पहला सेशन
भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत में पिछली पारी में शतक बनाने वाले केएल राहुल को आउट कर दिया। राहुल 5 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए। हालांकि आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े लेकिन 21 रन के निजी स्कोर पर उन्हें भी मार्क वुड ने चलता किया। इस समय कुल स्कोर 27 रन था। विराट कोहली ने शुरुआत अच्छी की और कुछ शॉट भी उनके बल्ले से आए लेकिन लंच से कुछ मिनट पहले वह सैम करन की गेंद पर 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सेशन समाप्ति तक कुल स्कोर 3/56 रन था। पुजारा 3 और रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।
दूसरा सेशन
लंच के बाद खेलते हुए भारतीय टीम ने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया। चेतेश्वर पुजारा ने धीमी गति से खेलते हुए मजबूत तकनीक का इस्तेमाल किया। रहाणे ने भी कुछ ऐसा ही करते हुए मुश्किल स्थिति में टीम को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने चायकाल तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सेशन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 105 रन बनाए। पुजारा 29 और रहाणे 24 रन बनाकर क्रीज पर थे।
तीसरा सेशन
अंतिम सेशन में पुजारा और रहाणे ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। इस दौरान रहाणे ने अर्धशतक जड़ा। पुजारा 206 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद रहाणे भी 61 रन बनाकर आउट हुए। रविन्द्र जडेजा को मोइन अली ने 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।