इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर ली बढ़त, जो रूट ने खेली नाबाद 180 रन की पारी

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three

लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG) में इंग्लैंड (England) की पहली पारी 391 रनों पर सिमट गई। उन्हें भारत (India) पर 27 रनों की बढ़त मिली है। जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 180 रन बनाए। इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरते ही तीसरे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

पहला सेशन

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three

तीसरे दिन के पहले सेशन में आते ही इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों को परेशान भी किया। पिच में उतनी हलचल नहीं होने का फायदा उठाते हुए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमजोर गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजा। इस दौरान रूट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन उनका धैर्य उसी तरह बना रहा और वह लगातार खेलते थे। बेयरस्टो ने भी दूसरे छोर से अपने शॉट जारी रखे और वह भी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे। इस तरह लंच तक दोनों ने विकेट नहीं गिरने दिया और कुल स्कोर 216/3 रहा। रूट 89 और बेयरस्टो 51 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरा सेशन

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three

दूसरे सेशन में भी इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रही। इस दौरान जो रूट ने लगातार अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया। पिछले मैच में भी वह शतक जड़ने में सफल रहे थे। जॉनी बेयरस्टो 57 और जोस बटलर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज और इशांत ने आउट किया। हालंकि रूट एक छोर पर खड़े रहे। सेशन समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 314/5 रहा। रूट 132 और मोइन अली 20 रन बनाकर खेल रहे थे।

तीसरा सेशन

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Three

तीसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम का छठा विकेट मोइन अली के रूप में गिरा। हालांकि जो रूट एक छोर पर टिककर खड़े रहे और रन बनाते रहे। पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड की टीम 391 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त मिली। मोहम्मद सिराज ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma