3 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में घर पर खेलते हुए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है 

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

#2 श्रेयस अय्यर (67)

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपने आलोचकों को जवाब दिया। अय्यर को जब प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो कई लोगों ने उनकी जगह सूर्यकुमार या फिर इशान किशन का चयन करने की बात कही लेकिन अय्यर ने पहले मैच में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचने में मदद की।

घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 खेल रहे, अय्यर उस समय बल्लेबाजी करने आये जब राहुल, धवन और कोहली जैसे दिग्गज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आये। अय्यर ने शुरू में समय लिया और फिर अपने शॉट खेलने शुरू किये। अय्यर ने आउट होने से पहले 48 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाये।

#1 केएल राहुल (71)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के नाम इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेलते हुए टी20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2017 में नागपुर के मैदान में खेले गए दूसरे टी20 में राहुल ने अन्य भारतीय बल्लेबाजों के विफल होने के बाद टीम को मुश्किल से उभारते हुए एक शानदार पारी खेली थी। राहुल ने 47 गेंदों में 71 रन बनाये और इस दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए थे।

Quick Links