#2 रोहित शर्मा (2)
रोहित शर्मा क्रीज पर हर तरह के गेंदबाज को, चाहे वह स्पिनर हो या पेसर, आसानी से पढ़ लेते हैं और क्रीज पर बस कुछ समय टिकने के बाद ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर देते हैं। रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 पारियों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्होंने अपनी 7 पारियों में 45.20 की औसत से कुल 226 रन बनाए है और शतक भी जड़ चुके है। उनका स्ट्राइक रेट मैचों में 143.03 रह चुका है। इस दौरान रोहित ने 2 बार 50+ का स्कोर बनाया है।
#1 केएल राहुल (2)
केएल राहुल को टी20 मैचों का बड़ा गेम चेंजर माना जाने लगा है, वे अक्सर टी20 में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए कुछ ही ओवरो में स्कोरकार्ड को बूस्ट कर देते है। केएल राहुल का भी इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 6 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.40 की औसत और 155.47 के स्ट्राइक रेट से कुल 227 रन बनाए हैं और उनका इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रह चुका है। एक अर्धशतक और शतक को मिलाकर राहुल ने 2 बार 50+ का स्कोर बनाया है।