#2 हरभजन सिंह (36 विकेट)
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारत के सफलतम स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। इस गेंदबाज ने ना सिर्फ टेस्ट में बल्कि भारत के लिए वनडे प्रारूप में भी काफी सफलता हासिल की है। मौजूदा समय में भले ही वो भारतीय टीम का हिस्सा ना हों लेकिन एक समय था, जब वह अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के लिए मुश्किलें पैदा कर देते थे। हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 वनडे मैचों में 36 विकेट हासिल किये। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में हरभजन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 31 रन देना है।
#1 रविंद्र जडेजा (37 विकेट)
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दिया है। जडेजा बल्लेबाज से ज्यादा गेंदबाज के तौर पर ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी हैं। जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 22 मैचों में 37 विकेट हासिल किये हैं। जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 28 रन देना हैं।