Why did England lose the fourth T20I Match: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम राजकोट में खेले गए तीसरे मैच को जीतने के बाद चौथे मैच में मजबूत इरादों के साथ मैदान में उतरी। पुणे में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश करने का दमखम भी दिखाया लेकिन यहां आखिर में इंग्लिश टीम को भारत के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। पुणे में खेले गए इस मैच को हारने के साथ ही इंग्लैंड ने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज को भी गंवा दिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीसरे टी20 मैच को जीतने के बाद चौथे मैच की शुरुआत में काफी शानदार स्थिति में दिख रही थी। जहां उन्होंने टीम इंडिया पर दबाव बनाया था। लेकिन आखिर में मैच में कुछ गलतियां की और पुणे टी20 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े कारण क्यों इंग्लैंड को पुणे में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में करना पड़ा हार का सामना।
3.टीम इंडिया के 5 विकेट गिरने के बाद पकड़ हुई ढीली
इंग्लैंड टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और एक वक्त भारत के 5 विकेट सिर्फ 79 रन के स्कोर पर ही झटक लिए। इसके बाद इंग्लिश टीम हावी नजर आ रही थी। लेकिन यहां से टीम इंडिया पर इंग्लैंड ने जो पकड़ बनायी थी वो छोड़ दी और हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के हाथ से मैच को दूर कर दिया।
2.जोफ्रा आर्चर की खराब गेंदबाजी
भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम इस टी20 सीरीज में अपने स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर आयी और माना जा रहा था कि वो इस सीरीज में खास प्रभाव डाल सकते हैं। लेकिन अब तक उनकी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला है। चौथे टी20 मैच में भी जोफ्रा ने काफी निराश किया और अपने 4 ओवर में ना सिर्फ 37 रन लुटाए बल्कि विकेटलेस रहे। आर्चर की ये खराब फॉर्म इंग्लैंड की हार की वजह बनी।
1.अच्छी शुरुआत के बाद 5 रन के अंदर खोए 3 विकेट
टीम इंडिया से इंग्लैंड को 182 रन का लक्ष्य मिला था। इसके बाद इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और बेन डकेट ने जबरदस्त शुरुआत देते हुए छठे ओवर में ही 62 रन जोड़ दिए। मैच में इंग्लैंड को अच्छी नींव मिली। लेकिन यहां से अचानक ही जोस बटलर की टीम लड़खड़ा गई और देखते ही देखते 5 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। जिसमें साल्ट, डकेट और फॉर्म में चल रहे कप्तान जोस बटलर का विकेट शामिल था। ऐसे में विकेट की ये पतझड़ इंग्लैंड को भारी पड़ी।